About Us

बिहार न्यूज हिन्दी में आपका स्वागत है। बिहार ऐतिहासिक रूप से कई महामानवों का जन्मस्थली और कर्मस्थली रही है। विश्व का पहला लोकतांत्रिक गणराज्य भी बिहार में ही हुआ था। बिहार का वैशाली जिला विश्व का पहला गणतंत्र था।

बिहार में कई ऐतिहासिक धरोहर हैं। नालंदा विश्वविद्यालय कभी विश्व के विख्यात विश्वविद्यालय था। बिहार में प्राचीन सभ्यता के दो महत्वपूर्ण शिक्षा के केंद्र थे। एक नालंदा विश्वविद्यालय और दूसरा विक्रमशिला विश्वविद्यालय था।

बिहार के प्राचीन इतिहास को देखे तो बिहार पूर्ण रूप से परिपूर्ण राज्य था। बिहार का गौरवशाली इतिहास आज भी बिहार को गौरवांवित करता है। बिहार के इसी सामाजिक और सांस्कृतिक गौरवपूर्ण इतिहास हम रेखांकित करने का काम करते हैं। इसके साथ-साथ बिहार न्यूज हिन्दी का मुख्य उद्येश्य है कि वर्तमान बिहार की सभी समस्याओं को रेखांकित किया जाए और इसका समाधान ढूंढने का प्रयास किया जाए।

बिहार न्यूज हिन्दी वर्तमान बिहार राजनीतिक, सांस्कृतिक और समाजिक खबरों के साथ-साथ बिहार के गौरवमयी इतिहास पर भी विशेष प्रकाश डालने का काम करता है। बिहार से संबंधित हर प्रकार की खबरों और जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।


Welcome to Bihar News Hindi. Bihar has historically been the birthplace and workplace of many great human beings. The world’s first democratic republic was also held in Bihar. Vaishali district of Bihar was the first republic in the world.

Bihar has much historical heritage. Nalanda University was once a world-renowned university. The ancient civilization in Bihar had two important centers of education. One was Nalanda University and the other was Vikramashila University.

Looking at the ancient history of Bihar, Bihar was a perfect state. The glorious history of Bihar still makes Bihar proud. This is the social and cultural history of Bihar which we work to highlight. Along with this, the main objective of Bihar News Hindi is to outline all the problems of the present Bihar and try to find a solution.

Bihar News Hindi serves to throw a special light on the present Bihar political, cultural, and social news as well as the glorious history of Bihar. Follow us for all types of news and information related to Bihar.


बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए होम पेज पर जाएं और हमें फेसबुक पर फॉलो करें।