बाढ़ प्रभावित बिहार में आह्वान फाउंडेशन का निरंतर राहत कार्य जारी, विस्थापित परिवारों दवाइयाँ और जरुरी सामान का हुआ वितरण

बिहार इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है, जहाँ हज़ारों परिवार बेघर हो गए हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे कठिन समय में आह्वान फाउंडेशन ने राहत कार्य की बागडोर संभाली है और ज़रूरतमंदों तक खाने-पीने का सामान, दवाइयाँ और ज़रूरी मदद पहुँचाई जा रही है। संस्था का यह प्रयास बाढ़ पीड़ितों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है।

0
90
आह्वान फाउंडेशन मदद
आह्वान फाउंडेशन राहत कार्य
- Advertisement -

भीषण बाढ़ की मार झेल रहे बिहार में हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे कठिन समय में सामाजिक संस्था आह्वान फाउंडेशन आगे आकर लगातार राहत पहुंचा रही है। संस्था की टीम प्रभावित इलाकों में लोगों को राशन, पीने का साफ पानी, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है।

आह्वान फाउंडेशन मदद

ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आई बाढ़ के बाद घर का सामान बह गया, कई दिनों तक भोजन और दवाइयों की भारी किल्लत रही। लेकिन आह्वान फाउंडेशन की पहल से उन्हें बड़ी राहत मिली है। मेडिकल टीम भी गांव-गांव जाकर बीमार और घायल लोगों का इलाज कर रही है।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें -   सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म कपड़े का वितरण करना पुण्य का काम - माया श्रीवास्तव

आह्वान फाउंडेशन के प्रमुख नितेश कुमार ने कहा, “हमारा प्रयास है कि किसी भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को भूखा या असहाय न रहना पड़े। टीम दिन-रात प्रभावित इलाकों में काम कर रही है और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।”

संस्था ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में भी राहत कार्य बिना रुके जारी रहेगा। आह्वान फाउंडेशन का कहना है कि उनका लक्ष्य हर प्रभावित परिवार तक पहुंचना है ताकि कोई भी इस आपदा में अकेला महसूस न करे।

यह भी पढ़ें -   मुंगेर हिंसा - एसपी लिपि सिंह के ऑफिस पर लोगों ने किया पथराव, लगाई आग
- Advertisement -