छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सत्र 2025–26 का शुभारंभ नए विद्यार्थियों के स्वागत कार्यक्रम के साथ हुआ। दीक्षारंभ समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें विभाग और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ जनों ने शिरकत की।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी नवागंतुकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्रों को समाज की दिशा तय करने वाले विचारों और नवाचारों की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला पेशा है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने विभाग की संरचना, उपलब्धियों और संसाधनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि के तौर अमर उजाला के संपादक नीरज तिवारी थे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अमर उजाला के संपादक श्री नीरज तिवारी ने छात्रों को मीडिया की जमीनी हकीकत से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के छात्रों को समसामयिक विषयों पर नज़र रखते हुए निरंतर अपडेट रहना चाहिए। उन्होंने अमर उजाला की ओर से इंडस्ट्री विजिट और इंटर्नशिप के लिए छात्रों को आमंत्रित भी किया।
कुलानुशासक डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने अनुशासन, सुरक्षा, एंटी रैगिंग और सोशल मीडिया की जिम्मेदारियों को रेखांकित किया। वहीं, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. बृष्टि मित्रा ने पाठ्यक्रम, सेमेस्टर पद्धति, परीक्षा प्रणाली और प्रोजेक्ट वर्क की जानकारी साझा की।
डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने केंद्रीय पुस्तकालय की सुविधाओं, शैलेन्द्र यादव ने इनोवेशन सेल, निमिषा यादव ने खेल गतिविधियों, डॉ. जितेंद्र डबराल ने मानवीय मूल्यों, डॉ. रश्मि गौतम ने आंतरिक शिकायत समिति, डॉ. अंकित ने एनसीसी, डॉ. सौरव गुप्ता ने प्लेसमेंट सेल और डॉ. सर्वेश मणि ने छात्रावास व्यवस्था की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में नए छात्रों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र पांडेय, डॉ. दिवाकर अवस्थी, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया, डॉ. हरिओम कुमार एवं सौरव सिंह की उपस्थिति रही।
























