अमित कुमार, पटना – अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पटना में “बिहारी मजदूर सम्मान समारोह” का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत कुमार सिंह ने मजदूरों के शोषण, पलायन और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों की उपेक्षा पर तीखा हमला बोला।
सूर्यकांत सिंह ने सरकारों का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि आज भी बड़ी संख्या में मजदूरों का शोषण जारी है। खासकर आउटसोर्सिंग कंपनियों, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों, ईंट-भट्ठों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों का। उन्होंने कहा कि मजदूरों से निर्धारित समय से अधिक काम लिया जाता है लेकिन ओवरटाइम का उचित भुगतान तक नहीं किया जाता।

उन्होंने बताया कि देश में कुल मजदूरों में से केवल 25 से 30 प्रतिशत संगठित क्षेत्र में हैं, जिनके पास ट्रेड यूनियन और अन्य संगठनों का समर्थन होता है। वहीं 70 प्रतिशत मजदूर असंगठित क्षेत्र में हैं, जिनके पास अपनी बात कहने या अधिकार मांगने की कोई ताकत नहीं है। यही वजह है कि उनका निरंतर शोषण हो रहा है।
सूर्यकांत सिंह ने सरकार से मांग की कि सभी मजदूरों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए। भले ही चाहे वे किसी भी राज्य में काम कर रहे हों। इसके साथ ही उन्होंने “असंगठित” की श्रेणी को समाप्त करने की भी बात कही ताकि सभी श्रमिकों को समान अधिकार मिल सके।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता अतुल्य गुंजन ने भी बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 100 से 130 सीटों पर समर्थन मिले ताकि पार्टी सरकार पर दबाव बनाकर मजदूरों के अधिकार सुरक्षित कर सके। समारोह में स्थानीय मजदूरों को सम्मानित किया गया और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।