वरिष्ठ समाजसेवी नारायण चौधरी हुये पंचतत्त्व में विलीन, 80 वर्ष की उम्र में निधन

0
14
- Advertisement -

रविन्द्र कुमार। वरिष्ठ समाजसेवी और बीजेपी के कर्मठ ईमानदार कार्यकर्त्ता व मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवगंज वार्ड नंबर 29 के निवासी नारायण चौधरी का रविवार को ह्रदय गति रुक जाने से 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। यह खबर जैसे ही शहर वाशियो को मिली उनके घर मे उनके चाहने वालों का ताँता लग गया। घर वालों ने बताया कि वे कुछ समय से थोड़े अस्वस्थ चल रहे थे।

रविवार को नित क्रिया से निपट कर पानी वैगर पिये और थोड़ी देर बाद शारीरिक दर्द व बेचैनी की शिकायत कर अस्पताल ले चलने की बातें कही। उनकी बात पर ही उन्हें अस्पताल लेकर जाने के क्रम में ही उनकी ह्रदय घात से मौत हो गई। यह घटना शहर वासियों के लिए किसी सदमे से कम नही था। पूरे परिवार के जुटने के बाद सोमवार को सभी विधि विधान को पूरा करते हुये नारायण जी के बड़े बेटे रंजीत कुमार चौधरी ने सोन नदी के तट पर भारी मन से मुखागनी दिया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें -   Mother's day Special : दिल को छू लेगी माँ के लिए लिखी गई यह कविता

भारी भीड़ के बीच हर दिल अजीज जीवात्मा देखते – देखते पंचतत्त्व मे विलीन हो गये। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चन्द्रवंशी, पूर्व चेयर मैन प्रतिनिधि विष्णु पासवान, बीजेपी डिहरी नगर महामंत्री कुंवर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रभात शेखर , उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता , बजरंग दल के जिला संयोजक चन्दन गुप्ता , धनंजय शर्मा , पंकज चौधरी , अरुण कुमार गुप्ता , मिथलेश चौधरी , रविंद्र कुमार , दीनानाथ चौधरी के अलावे परिवार के लोग व रिस्तेदार मौजूद थे। दिवंगत ने अपने पीछे चार बेटे व तीन बेटियों के साथ भरा पुरा परिवार छोड़ गए।

- Advertisement -