मानवाधिकार संरक्षण मिशन आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ एकजुट: प्रकाश चेंनीथला

0
1
मानवाधिकार संरक्षण मिशन आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ एकजुट: प्रकाश चेंनीथला

मानवाधिकार संरक्षण मिशन (HRPM) देश में बढ़ते आतंकवाद के खतरे से निपटने में सरकार का दृढ़ता से समर्थन करता है, यह घोषणा HRPM के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चेंनीथला ने की। वह पटना में आयोजित HRPM की बिहार राज्य समिति के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “देश में शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों को सख्ती से कुचलना आवश्यक है। इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम को मानवाधिकार संरक्षण मिशन पूरा समर्थन देगा। देशभर में हमारे कार्यकर्ता इस मिशन के साथ एकजुट रहेंगे।”

यह भी पढ़ें -   बिहार विधानसभा इलेक्शन पर क्या होगा कोर्ट का फैसला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका मंजूर

प्रकाश चेंनीथला ने यह भी बताया कि मानवाधिकार संरक्षण मिशन ने अब तक कई राज्यों में महिलाओं और वंचित समुदायों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कई प्रभावशाली पहलों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है।

प्रकाश ग्रुप ऑफ सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन एवं HRPM के सलाहकार डॉ. जे. पी. सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समापन भाषण स्वामी अरविंद कुमार सिंह ने दिया।

स्वागत भाषण पूजा कुमारी ने प्रस्तुत किया, जबकि अभिषेक रंजन ने कौशल विकास विषय पर मुख्य वक्तव्य दिया। अन्य वक्ताओं में डॉ. जितेन्द्र कुमार, अनुभव शर्मा, दिलीप कुमार शामिल थे। HRPM के शिक्षा समन्वयक विजयकुमार राघवन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें -   सुशांत केस -'औकत' वाले बयान पर बिहार के डीजीपी ने दी सफाई, कही ये बात