पटना डीएम ने पेश किया आंकड़ा, कहा- पटना में जल्द खत्म हो जाएगा कोरोना

0
167
पटना में कोरोना
पटना में कोरोना

पटना। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पटनावासियों के लिए खुश होने की बात यह है कि यहां पर पूरे बिहार के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से बेहतर है। पटना के डीएम ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि जल्द ही पटना से कोरोना का सफर खत्म हो जाएगा।

पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि राजधानी में 80 फीसदी कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने राजधानी पटना का पिछले 10 दिनों का आंकड़ा पेश करते हुए यह बात कही। आंकड़ों के अनुसार, पटना में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और पॉजिटिव केस की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   बिहार में स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में इस बार नहीं होगा बुजुर्ग और बच्चों का प्रवेश

पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि उनके निर्देशन में अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम कोविड-19 की रोकथाम और बचाव हेतु सतत एवं प्रभावी रूप से तत्पर है। जिसके परिणाम स्वरूप एक्टिव केस और पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार कमी हो रही है।

आंकड़ों पर गौर करने पर स्पष्ट होता है कि 11 अगस्त को पटना जिला में 4248 एक्टिव मामले थे जो क्रमशः घटते हुए 20 अगस्त को 3580 हो गए हैं। 11 अगस्त को 4248, 12 अगस्त को 4121, 13 अगस्त को 3882 ,14 अगस्त को 3964 ,16 अगस्त को 3943, 17 अगस्त को 3711, 18 अगस्त को 3690 , 19 अगस्त को 3628, 20 अगस्त को 3580 मामले पाए गए हैं, जो कोरोना के पटना जिला में एक्टिव केस की संख्या में लगातार हो रही कमी का सूचक है।

यह भी पढ़ें -   समर्थ नारी समर्थ भारत की महिलाओं ने मनाया बंसतोत्सव, माया श्रीवास्तव ने दी सबको शुभकामनाएं

इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि महज एक महीने के भीतर पटना कोरोना फ्री हो जायेगा। आने वाले 25 से 30 दिनों में पटना से कोरोना दूर चला जायेगा। पटना में पॉजिटिव केस को देखें तो 15 अगस्त को 513 मामले, 16 अगस्त को 299, 17 अगस्त को 212, 18 अगस्त को 432, 19 अगस्त को 387 और 20 अगस्त को 378 मामले सामने आए थे।

डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के मामले में भी लगातार वृद्धि हो रही है। 10 अगस्त को 9486 व्यक्ति कोरोना पर विजय प्राप्त कर डिस्चार्ज हुए जो 20 अगस्त को बढ़कर 14192 हो गया। 11 अगस्त को 9926, 12 अगस्त को 10611, 13 अगस्त को 11181, 14 अगस्त को 11592, 15 अगस्त को 12041, 16 अगस्त को 12425, 17 अगस्त को 12866, 18 अगस्त को 13318 , 19 अगस्त को 13766, 20 अगस्त को 14192 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए।

यह भी पढ़ें -   Bihar News: छपरा में बारिश का कहर, ठनका गिरने से 5 लोगों की मौत