पटना एयरपोर्ट: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद पटना एयरपोर्ट रनवे का होगा विस्तार, सचिवालय क्लॉक टावर की हाइट होगी कम

0
8
पटना एयरपोर्ट रनवे विस्तार योजना
पटना एयरपोर्ट
- Advertisement -

अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट के रनवे को दोनों ओर से बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने मिलकर इसके लिए योजनाओं पर काम तेज कर दिया है।

फिलहाल पटना एयरपोर्ट का रनवे 2,072 मीटर लंबा है जबकि बड़े विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कम से कम 2,300 मीटर लंबा रनवे जरूरी होता है। अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम की ओर फुलवारीशरीफ की दिशा में 200 मीटर और पूर्व की ओर 150 मीटर रनवे बढ़ाने की योजना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण और अन्य जरूरी कार्रवाई पर काम चल रहा है।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें -   समस्तीपुर में समर्थ नारी समर्थ भारत ने महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के अभियान का किया आगाज

रनवे विस्तार की राह में कुछ तकनीकी चुनौतियां भी हैं। ओल्ड सेक्रेटेरियट की क्लॉक टावर की ऊंचाई रनवे के अप्रोच एंगल में रुकावट बन रही है। इसके लिए टावर की ऊंचाई कम करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा पटना जू की जमीन भी जरूरी है लेकिन फिलहाल जू प्रबंधन जमीन देने को तैयार नहीं है। रेलवे ट्रैक और सड़कों को अंडरपास बनाकर हटाने की योजना भी बनाई जा रही है।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कचरा हटाना, नेविगेशन लाइटिंग सिस्टम और DVOR सिस्टम की स्थापना जैसी तैयारी की जा रही है ताकि पक्षियों के टकराने और अन्य जोखिमों को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें -   शक्ति मलिक हत्याकांड: मांफी मांगे BJP JDU, नहीं तो मानहानि का केस करेंगे- तेजस्वी

अधिकारियों का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते विमान यातायात को देखते हुए रनवे विस्तार बेहद जरूरी है। अगर योजनाओं को समय पर मंजूरी मिल गई तो अगले कुछ महीनों में काम की शुरुआत हो सकती है।

- Advertisement -