मोतिहारी। पंडित राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र मोतिहारी द्वारा 17 सितंबर 2021 को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार को आचार्य चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया गया। राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र मोतिहारी के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय संयोजक नवीन कुमार तिवारी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य आशीष कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान करके विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर में सम्मानित किया। साथ में हिंदी विभाग के आचार्य डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
सम्मान विभूषित डॉ. बिमलेश कुमार ने राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि यह सम्मान डॉ. बिमलेश कुमार को राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा गत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर दिया गया था। आचार्य चाणक्य सम्मान समारोह का आयोजन आभासी मंच के माध्यम से किया गया था जिसकी अध्यक्षता बिहार लोक सेवा आयोग पटना के सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत ने की थी तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार मुख्य अतिथि रहे। उक्त कार्यक्रम में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण का विशेष सानिध्य में प्राप्त हुआ था।
विभागाध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार को सम्मानित किए जाने से पूरे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। डॉ. बिमलेश कुमार को सम्मानित किए जाने पर गांधी भवन परिसर, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह एवं हिंदी विभाग के आचार्य डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी विभागाध्यक्ष डॉ बिमलेश कुमार को शुभकामनाएं दी। अन्य खबरों के लिए बिहार न्यूज हिंदी पर बने रहें।