पटना। बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा 610 तक पहुंच चुका है।
मरीजों की संख्या की बात करें तो यह भी लगातार बढ़ रही है। महज 24 घंटों के भीतर ही बिहार में अलग-अलग जिलों से 2247 नए मरीज सामने आए। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी ठीक है। खुशी की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 3082 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के विभिन्न जिलों से 2247 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,156 हो गया है।
स्वास्थ विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 1,01,036 टेस्ट सैंपल की जांच की गई। इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2432497 जा पहुंचा है। बिहार में अब तक 98,454 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 80.60 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 23,091 एक्टिव केस मौजूद हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में सर्वाधिक 203, बेगूसराय में 159, भागलपुर में 115, मुजफ्फरपुर में 127 व सहरसा में 120 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा अररिया में 47, अरवल में 16, औरंगाबाद में 57, बाँका में 25, भोजपुर में 71, बक्सर में 24, दरभंगा में 38, गया में 81, गोपालगंज में 36, जमूई में 10, जहानाबाद में 42, कैमूर में 16, कटिहार में 96, खगड़िया में 18, किशनगंज में 71, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 57, मधुबनी में 97, मुंगेर में 35, नालंदा में 70, नवादा में 21, रोहतास में 49, समस्तीपुर में 37, सारण में 65, शेखपुरा में 13, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 58, सीवान में 43, सुपौल में 56, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।