बिहार में मिले कोरोना के नए 1444 नए मरीज, आंकड़ा 124800 के पार

0
72
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना वायरस

पटना। बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार भी चपेट में है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 1444 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 124827 हो गई है। बिहार में फिलहाल 22, 837 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं।

यह भी पढ़ें -   हजारीबाग हत्याकांड: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

मंगलवार को जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार के विभिन्न जिलों से 1444 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 124827 तक पहुंच गया है। बिहार के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 2908 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के ऊपर पहुँच गई है। राज्य में अब तक कुल 1,01,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 17 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है।

यह भी पढ़ें -   महिला टीचर ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, विधायक संजीव चौरसिया पर गंभीर आरोप

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 62,215 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है। राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2,494,712 जा पहुंचा है। बिहार में अबतक 1,01,362 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 82.15 फीसदी है।