जदयू ने जारी किया प्रत्याशियों को सिंबल, जानें किसे कहां से मिला टिकट

0
56
जदयू उम्मीदवार
जदयू उम्मीदवार लिस्ट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर नामांकन होना है। जदयू ने अपने कोट से 23 उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है। जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले निर्णय लिया था कि उनका दल इस बार बिहार चुनाव में किसी भी दागी विधायक को टिकट नहीं देगा।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी की तरफ से ऐसे नेताओं को खबर दी जा चुकी है। इस संबंध में रविवार रात को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के सामने अपना पक्ष भी रखा है। इन नेताओं में डुमराव के जदयू विधायक ददन पहलवान और गोपालगंज के विधायक अमरेंद्र पांडेय भी थे।

यह भी पढ़ें -   बिहार में कोरोना मरीज हुए 82 हजार के पार, 3021 नए मरीज मिले

बता दें कि जदयू ने डुमराव से ददन पासवान का टिकट काट दिया है। ददन की जगह पर पार्टी ने अंजुम आरा को डुमराव से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर ददन पासवान पार्टी से नाराज हो गए और निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया। हालांकि पार्टी की तरफ से ददन को मनाने की कोशिश की गई।

जदयू की तरफ से तय उम्मीदवारों की लिस्ट

1- नवादा : कौशल यादव,
2- दिनारा : जय कुमार सिंह,
3- बरबीघा : सुदर्शन,
4- मोकामा : राजीव लोचन,
5- झाझा : दामोदर रावत,
6- करगहर : वशिष्ठ सिंह,
7- सूर्यगढ़ा : रामानंद मंडल,
8- जगदीशपुर : कुसुम लता सिंह,
9- अगियांव : प्रभु राम,
10- कुर्था : सत्यदेव कुशवाहा,
11- बेलहर : मनोज यादव,
12- जमालपुर : शैलेश कुमार,
13- नोखा : नागेंद्र चंद्रवंशी,
14- सुल्तानगंज : ललित कुमार मंडल,
15- चेनारी : ललन पासवान,
16- घोसी : राहुल कुमार,
17- चकाई : संजय प्रसाद,
18- मसौढ़ी : नूतन पासवान,
19- रफीगंज : अशोक सिंह,
20- शेरघाटी : विनोद यादव,
21- अमरपुर : जयंत राज,
22- जहानाबाद : कृष्णनंदन वर्मा,
23- पालीगंज : जयवर्धन।