Zameen par Chipkali: क्या छिपकली का जमीन पर चलना है शुभ या अशुभ? जानें यहां!

जमीन पर छिपकली का चलना भविष्य में होने वाली कई घटनाओं की ओर इशारा करता है। घर में छिपकली के हर हरकत का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर होता है।

0
5854
छिपकली जमीन पर चलना
छिपकली का जमीन पर चलना

लगभग हर घर में छिपकली दिख जाती है। कभी-कभी ये दीवार से नीचे उतरकर फर्श पर भी चलती है। ऐसे में लोगों को लगता है कि छिपकली का जमीन पर चलना शायद कुछ बताता है। क्या आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब हो सकता है? कई बार ऐसा होता है कि छिपकली दीवार पर चलते-चलते अचानक जमीन पर गिर जाती है। इससे भी लोगों के मन में कई तरह के विचार आते हैं। आइए जानते हैं कि छिपकली का जमीन पर चलना क्या संकेत देता है?

Chipkali ka Zameen par chalna – जमीन पर छिपकली का चलना भविष्य में होने वाली कई घटनाओं की ओर इशारा करता है। घर में छिपकली के हर हरकत का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर होता है। माना जाता है कि यदि छिपकली दीपावली की रात को घर में दिख जाए तो उस घर में धन की आपार वर्षा आने वाले समय में होती है।

यह भी पढ़ें -   यदि आपके दीपक में भी बनता है फूल तो जानें इसका असली मतलब?

छिपकली का जमीन पर चलने के संकेत

1. यदि छिपकली घर की दीवारों पर रेंगती हुई छिपकली किसी व्यक्ति के घुटनों को छूकर नीचे गिर जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में व्यक्ति को आपार खुशियाँ मिलने वाली हैं।

2. घर की छत पर रेंगती हुई छिपकली अचानक किसी व्यक्ति के पेट पर गिर जाये तो यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यदि यही छिपकली व्यक्ति की छाती पर गिरे तो स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें -   शनिवार को लोहा मिलना शुभ या अशुभ, जानें क्या होता है लोहा मिलने से?

3. कई बार छिपकली घर में जोड़ों में दिखते हैं। यदि दीवारों पर छिपकली का जोड़ा संभोग करता हुआ दिख जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है। यदि आप अविवाहित हैं तो आपकी जल्दी ही शादी हो सकती है। छिपकली का जोड़ा इस स्थिति में दिखे तो तुरंत ही भगवान शिव और पार्वती का ध्यान करना चाहिए।

4. यदि किसी ने नया घर लिया हो या फिर नए रेंट के घर में प्रवेश कर रहा हो और घर में प्रवेश करते वक्त मरी हुई छिपकली निकले तो उस घर में रहने वाले व्यक्ति की तबीयत हमेशा खराब रहती है। ऐसा माना जाता है कि घर में मरी हुई छिपकली का मिलना नकारात्मक शक्तियों का वास होने का संकेत होता है।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को बाल कटवाना पड़ सकता है महंगा, न करें यह भूल