आज दिनांक 02.08.2024 को होटल सम्राट इंटरनेशनल में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजीत पवार) की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आशोक दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री सच्चिदानंद सिंह, राष्ट्रीय सचिव सह-बिहार पर्यवेक्षक की गरिमामयी उपस्थिति हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत दादा पवार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुआ हैं। बिहार में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, घड़ी छाप अजीत दादा पवार, प्रफुल्ल_पटेल, छगन भुजवल के द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर अपना जनाधार बढ़ाएगी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहती हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने पर पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर मजबूती से उम्मीदवार उतारेगी।
इसके साथ श्री सूर्यकांत कुमार सिंह को बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजीत पवार) का स्टेट कॉर्डिनेटर मनोनीत किया गया।
इस साथ ही बिहार में पार्टी की कार्यों के संचालन के लिए सात सदस्यीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बनाया गया। जिसमें सूर्यकांत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, मनोज कुमार, आशुतोष पाठक, वरूण कुमार और विशाल कुमार सिंह सदस्य बनाए गए।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।