पटना। विधानसभा चुनाव 2020 – बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए अब धीरे-धीरे नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। तमाम बड़े नेता इस चुनाव में हुए मतदान और जनता के फैसलों पर अपनी राय रख रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा – मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।
चुनाव के बाद ज्यादातर सीटों पर मिल रहे रुझानों के बाद बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘NDA ने एक बार फिर बिहार में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया था।
बिहार चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा – बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।
महाराष्ट्र से शिवसेना नेता संजय राउत ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है। ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है।
राजद पहुंचा चुनाव आयोग के पास
चुनाव परिणामों के बीच राजद चुनाव आयोग के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच गया है। हालांकि चुनाव आयोग ने राजद की आपत्ति को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों पर नीतीश सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। राजद ने चुनाव आयोग से नतीजों में देरी को लेकर भी शिकायत की थी।