वैशाली। वैशाली जिले में एक बार फिर बालू माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष दिखा। सोमवार देर रात बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत में बालू माफियाओं के दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
गोलीबारी में गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। पुलिस के पहुंचते ही हथियार से लैस बालू माफिया मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर बिदुपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर पता चला है कि गोलीबारी हुई है। जिसमें एक की मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर करवाई होगी।