पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने पहले चरण के मतदान के मद्देनजर पार्टी के 41 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दिया है। पहले चरण में पार्टी के 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। RJD संसदीय बोर्ड की बैठक में इसका फैसला लिया गया।
बैठक खत्म होने के बाद प्रेदश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले चरण के लिए आरजेडी के 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ-साथ कांग्रेस के 21 और वाम दलों के 9 उम्मीदवार जनता के बीच जाएंगे।
जानिए किसे मिला है पहले चरण का टिकट
* नोखा – अनिता देवी
* रामगढ़ – सुधाकर सिंह
* बेलागंज – सुरेंद्र यादव
* बेलहर-रामदेव यादव
* झाझा -राजेंद्र यादव
* मखदुमपुर-सूबेदार दास
* जगदीशपुर- रामविशुन सिंह
* शाहपुर-राहुल तिवारी
* जहानाबाद- सुदय यादव
* चकाई- सावित्री देवी
* मसौढ़ी सुरक्षित- रेखा देवी
* रजौली (सुरक्षित)-प्रकाशवीर
* अतरी- अजय देव यादव
* बोधगया (सुरक्षित)- कुमार सर्वजीत
* संदेश- किरण देवी
* बाराचट्टी- समता देवी
* घुरैया- भूदेव चौधरी
* इमामगंज – उदय नारायण चौधरी
* चैनपुर- भोला यादव
* भभुआ- भरत बिंद
* कटोरिया(सुरक्षित)- स्वीटी हेमब्रम
* जमुई – विजय प्रकाश
* नवीनगर- विभा देवी
* ओबरा- रिषी सिंह
* शेखपुरा- विजय सम्राट
* गोह- भीम सिंह
* तारापुर- दिव्या प्रकाश
* नवादा- विभा देवी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर RJD संसदीय बोर्ड की बैठक लिया गया।