तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, जिस विषय पर चाहें डिबेट कर लें

0
247
राजद नेता तेजस्वी
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है। तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी अपने विकास के काम को चुनें और उनके साथ डिबेट करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जहां, जिस विषय पर चाहें डिबेट कर लें।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम खुली चुनौती नीतीश कुमार को देते है कि वो जब जहां चाहे मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिबेट कर लें। तेजस्वी ने कहा कि जनता के अंदर नीतीश कुमार को लेकर भाड़ी गुस्सा है। बड़ी संख्या में लोग आकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   बिहार कांग्रेस देगी युवाओं को मौका, यूथ कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस पर हुई घोषणा

राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि 15 साल के किसी भी एक उपलब्धि पर वो डिबेट कर लें। उन्होंने कहा कि एक नई परंपरा की शुरुआत होनी चाहिए।

सुशील मोदी पर झूठ बोलने का आरोप

तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधी। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का काम झूठ पर झूठ बोलना है। सुशील मोदी को यह बताना चाहिए कि बिहार खुद की बिजली का उत्पादन नहीं करता है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार खरीदकर अपने नागरिकों को बिजली आपूर्ति करती है। हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार में बिजली का उत्पादन करेंगे, ताकि बिजली दर कम हो।

यह भी पढ़ें -   एनडीए में दो फार - LJP ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगाया मुहर

चिराग के साथ अन्याय हुआ- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान के साथ अन्याय हुआ है। चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार ने अच्छा काम नहीं किया। आज चिराग पासवान को बेहद जरूरत थी। इस समय उनके पिता की होना चाहिए था। हमें बहुत दुख है। आज रामविलास पासवान हम लोगों के साथ नहीं हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। प्रथम चरण के लिए सभी दलों द्वारा जनता के बीच प्रचार किया जा रहा है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने इलाकों में जनता को लुभाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें -   तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से पूछे तीखे सवाल, पढ़िए क्या-क्या पूछा?